राजद ने बिहार की चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए, इनको दिया पार्टी का सिंबल

हाइलाइट्स

महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बिना ही राजद ने अपने उम्मीदवार घोषित किए.
लालू प्रसाद यादव ने औरंगाबाद, गया और जहानाबाद से अपने कैंडिडेट तय किए.

पटना. एक ओर एनडीए में जहां सीट बंटवारा हो गया, वहीं महागठबंधन में आरजेडी-कांग्रेस में सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. इस बीच खबर है कि राजद ने अपने कुछ प्रत्याशियों को सिंबल भी दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें कुमार सर्वजीत को लालू यादव ने स्वयं ही पार्टी का सिंबल दिया है. वहीं, जदयू छोड़ राजद में आए अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से RJD का सिंबल मिला है. जबकि विनोद यादव को नवादा और सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से RJD प्रत्याशी बनाया जाएगा.

इस बीच खबर यह भी है कि राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को बक्सर से मैदान में उतारा जाएगा. बता दें कि कुछ सीटों पर आरजेडी-कांग्रेस में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. सीटों को लेकर आरजेडी का कांग्रेस पर दबाव कायम है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण की चार सीटों-औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई पर आरजेडी ने लड़ने का फैसला किया है.

बता दें कि इंडिया अलायंस में सीटों का बंटवारा फाइनल भी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल दे रहे हैं. दरअसल, बुधवार को ही आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक में लालू प्रसाद को आरजेडी में टिकट बंटवारे और महागठबंधन की पार्टियों से सीट फाइनल करने के लिए अधिकृत किया गया था.

राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरजेडी इस बार अत्यधिक नये चेहरे पर दांव खेलेगी. इसको लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने रणनीति बनाई है. इस बार पुराने चेहरों की जगह नये उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में भेजने का प्लान बना है. बताया जा रहा है कि इसी रणनीति के तहत कुमार सर्वजीत को गया से, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और नवादा से विनोद यादव को RJD ने सिंबल दिया है.

इस बीच कुछ सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवरों के तय होने की खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिर भी जिन नामों की चर्चा चल रही है इन पर नजर डालते हैं. नवादा से श्रवण कुशवाहा, सारण से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, महाराजगंज से प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह, शिवहर से रमा देवी और पूर्णिया से पप्पू यादव के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं.

वहीं, मधेपुरा से शांतनु यादव, किशनगंज वर्तमान कांग्रेस सांसद मो. जावेद, बेगूसराय से अवधेश राय, मुंगेर से अनिता देवी, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, अररिया से सरफराज, कटिहार से मुकेश सहनी और सीतामढ़ी से दिलीप राय का नाम तय माना जा रहा है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Bihar rjd, Loksabha Elections

Source link